• knowledge is power

    knowledge ka magic

  • knowledge is power

    knowledge ka important

  • knowledge is power

    knowledge is wealth

Saturday, January 20, 2024

GHAR BAITHE PAISE KAMANE KE 4 TARIKE घर बैठे ऑनलाइन करनी है कमाई तो ये हैं 4 बेस्ट ऑप्शन

GHAR BAITHE PAISE KAMANE KE  4 TARIKE 
घर बैठे ऑनलाइन करनी है कमाई तो ये हैं 4  बेस्ट ऑप्शन
Earn Money Online : आप घर बैठे ही पैसा कमाना (Work From Home) शुरू शुरू करते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आज लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है
 
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye:    घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह सवाल हर किसी के मन में आता ही होगा। क्योकि आज के समय में कम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है जिसके वजह से आज की समय में पैसा कमाना मुश्किल हो रहा है.

लेकिन क्या ये सच है हमारे हिसाब से तो नहीं, क्योकि जैसे – जैसे कम्पटीशन बढ़ रहा है उसी तरह टेक्नोलॉजी भी बढ़ रही है। जिसके कारण अब लोग अब घर बैठे ही लाखों व करोड़ो रूपये कमा रहे है।

लेकिन क्या आप लोगो ने ये कभी सोचा की वो लोग घर बैठे कैसे पैसे कमाते है, हाला की काफी लोगो के मन में ये पहले से ही सवाल होगा की आखिर में हम घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है। इसका जबाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है क्योकि इस में हम आपको Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पुरे 5 तरीकों बताये है जिसके जरिये आप घर बैठे कमा सकते है लाखों रुपयें!
 
सभी को यह एक सपना होता है, कि काश हम घर पर रहकर ही कोई इनकम का स्रोत हो ताकि मैं कुछ घर का खर्च के साथ साथ अपना भी जरूरत पूरा हो जाए। तो यह एक सपना नहीं है, हकीकत में तब्दील हो गया है। आप आसानी से घर बैठे 2000 से 3000 पैसे कमा सकते हैं।
आज मैं इसी टॉपिक पर यानि Ghar Bhaithe Paise Kamane Ke Tarike  के बारे में विस्तार से जानकारी आपको देंगे। पैसे कमाने के तरीका यह सब तरीका बिलकुल ऑथिंटिक हैं।
 
Blogging
content writing
Youtube
Video Editing
 
Blogging Se Online Paise Kaise Kamaye? 
आजकल Blog लिखना आम बात हो गई है. अब आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके ब्लॉग लिख और शेयर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको होस्टिंग, थीम और डोमेन पर्चेज करना होगा. लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए आप अपनी सेविंग्स उड़ा दें. बिना पैसा खर्च किए भी ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. (How to Earn Money at Home) इसके लिए सबसे पहले आप मीडियम पर लिखना शुरू करें, उसके बाद Medium Partner प्रोग्राम को मोनिटाइज करना शुरू करें. Blogger या WordPress पर फ्री में ब्लॉग लिख सकते हैं. जैसा ट्रैफिक होगा उसी हिसाब से ब्लॉगिंग में पैसा आना शुरू होगा. ऑनलाइन पैसा कमाने का ये बेहद आसान तरीका है. 
दोस्तों ब्लॉगिंग करना आसान नहीं है  यदि आप इसे सीख लेते हैं तो आप निश्चित ही घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगिंग से बहुत सारे लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं। जैसे आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और मैं घर बैठे लाखों रुपए कमा रहा हूं। जी हां, यही होता है ब्लॉगिंग घर बैठे आप कंटेंट राइटिंग फ्री ब्लॉगिंग वेबसाइट पर या पेड ब्लागिंग वेबसाइट बनाकर आप कंटेंट राइटिंग करेंगे तथा कुछ महीने बाद पैसे कमाने लगेंगे।
यदि आपको सीखना है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आप यूट्यूब पर 10-12 वीडियो देखकर आसानी से सीख लेंगे तथा आप इसे करना स्टार्ट कर देंगे जिससे दो से 3 महीने के बाद ही आप पैसे कमाने लगेंगे।

Content Writing है कमाई का जरिया
अगर आपको स्टोरी, खबर, कविता लिखने का शौक है को इस टेलेंट से आप लाखों कमा सकते हैं. इसके लिए आपकी भाषा, व्याकरण पर समझ होनी चाहिए. तभी आप Content Writing कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. (Freelance Work For Home) हिंदी हो या इंग्लिश दोनों भाषाओं में Freelance का काम ढूंढ़ सकते हैं.
फ्रेश और अच्छा कंटेंट लिखे, हां थोड़ा समय लेगा, लेकिन आपको फायदा देगा. इसके लिए Investment की भी कोई जरूरत नहीं है. मार्केट में आपको कई कंपनियां मिल जाएंगी जो कि ऑनलाइन फ्रीलांसर हायर करती हैं, जिन्हें आप सैंपल लेख भेजकर काम शुरू कर सकते हैं.
 
Video Editing से पैसे कैसे कमाए ?
Video Editing se Online Paise Kaise Kamaye दोस्तों वीडियो एडिटिंग की मांग मार्केट में काफी अधिक है यदि आप वीडियो एडिटिंग करना सीख लेते हैं तो भी आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि वीडियो एडिटिंग एक बहुत बड़ी कला है जिसको हर कोई नहीं कर सकता है यदि आप वीडियो editing सीख लेते हैं तो निश्चित ही घर बैठे दूसरे का वीडियो एडिट करके आप बढ़िया का पैसा कमा लेंगे वीडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे पहले आप काइन मास्टर फिल्मोड़ा कैनवा वीटा इनशॉट इन सभी एप्प पर वीडियो एडिटिंग करके सीख सकते हैं तथा दूसरे का वीडियो एडिट करके पैसे कमा सकते हैं।
 

YouTube Channel बनाकर पैसे कैसे कमाएं? 
दोस्तों आप जितनी भी वीडियो youtube par देखते हैं वह वीडियो आप जैसे ही कोई इंसान उसे अपलोड करता है और उससे वह पैसा कमाता है और आप केवल उसे मनोरंजन करते हैं या कुछ सीखते हैं यही काम आप करके भी यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं (computer se online paise kaise kamaye)। जी हां यूट्यूब चैनल क्रिएट करना बहुत आसान है आप यूट्यूब पर ही यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं यह सीख कर चैनल बना सकते हैं तथा अपने मनपसंदीदा कंटेंट दूसरों के पास पहुंचा सकते हैं और उसे कंटेंट से आप पैसे कमा सकते हैं।
इन दिनों सबसे ज्यादा जो लोग कमाई कर रहे हैं, वो है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube. इसके माध्यम से लोग लाखों, अर्बो कमा रहे हैं. (Earn Money) यूट्यूब पर लोगों ने कई तरह से चैनल बना रखे हैं. जिन लोगों को फिटनेस का शौक है वो फिटनेस चैलन बनाता है, ऐसे ही कुकिंग, गेमिंग, टेक, डांसिंग, सिंगिंग, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट के तमाम ऐसे चेनल्स हैं, जिनसे आज लोग लाखों कमा रहे हैं.
ये इतना आसान नहीं है, लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं. आप भी अच्छा और फ्रेश कंटेंट ढूंढ़ कर यहां वीडियों बनाकर अपलोड करें. जो लोग घर बैठे हैं, वो इसी को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं.
 

जब कभी भी आप यूट्यूब पर वीडियो देखते होंगे तो आपको वीडियो ओपन करते समय एक विज्ञापन जरूर आता होगा उसी विज्ञापन के यूट्यूब हमें पैसा देता है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के 1 तरीके नहीं है अनेकों तरीके हैं, तो सबसे पहले हम यह जानते हैं कि आखिर में यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल का होना जरूरी है बिना चैनल के आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते हैं

Friday, December 1, 2023

13 Successful Strategies to Make Money Online in 2023

 


How to make money online

1. Complete online surveys

If you’re looking to get rich, online surveys are not the way to do it. However, you can earn other rewards by sharing your opinions on different products or websites like  By filling in surveys, you make some extra cash to spend on daily expenses such as gas and groceries, or you get gift cards for different stores and restaurants like Amazon, Walmart, and Target. 


2. Sell websites (or online businesses)

Got a website or online business with a decent following or perhaps a desirable domain name registered in your name? There’s money to be made from flipping websites. You just need to know where to look. Often the biggest hurdle is figuring out how much the website or business is worth and finding interested buyers. Websites are said to be worth two to three times the annual profit they generate, although that isn’t set in stone and can vary considerably. For a better idea, consider getting a professional valuation. Once you’ve settled on an asking price, look for an online marketplace that specializes in these types of transactions. It’s important to find somewhere safe that can attract as many potential bidders as possible. 


3. Start a blog

If you love to write and have something useful or inspiring to say, consider starting a blog. A blog is a website where you regularly share your ideas or expertise with your readers. Before you start sharing your thoughts, you need to create a website. You can hire someone to build it for you or do it yourself. Website builders like make it really easy to put together a website on your own even with no previous experience. Once your site is up, it’s all about writing good content consistently and promoting your blog to attract readers and subscribers. If you want to monetize your blog, you need an audience. Then, you can use methods like affiliate marketing (earning income through product recommendations) and ads. You can also create your own product or service and sell it on your website.   


4. Write a newsletter

An online newsletter is an email you send out to your subscribers to share information or promote a product or service. Let’s say you have a blog or a YouTube channel that’s all about yoga. In your newsletter, you can promote your favorite yoga wear using affiliate links. If your readers click on the link, it’s money in your pocket. You can also use your newsletter to promote your latest online yoga workshops, your one-on-one online yoga coaching sessions, and your comfy merch. 


5. Create a Youtube channel

If you’ve always dreamed of being the next big YouTube star, now’s your chance. To make money on YouTube you need views and subscribers—lots of them. To qualify for the YouTube Partner Program, you need at least 1,000 subscribers with 4,000 public watch hours over the last 12 months or 1,000 subscribers with 10 million public short video views over the last 90 days. If you can meet these criteria, it’s possible to earn money. Using your YouTube Channel, you can try to profit from advertising revenue, channel membership, and selling merchandise in your YouTube store. 


6. Write an ebook

Have you been sitting on a book idea for years? If so, why not try to self-publish and sell an ebook online? From financial advice and self-help to cookbooks and fiction, there is no end to what you can write about. If you have expertise on a subject and want to share your knowledge, an ebook is a great way to get the word out. There are many online ebook publishers, including Amazon Kindle, Smashwords, and Rakuten Kobo. Writing a book isn’t easy, and it takes a significant amount of effort on the front end. But once you hit publish, your ebook has passive-income potential.


7. Voice-over acting 

For those with a beautiful, unique, or radio-announcer tone, have you considered voice-over work? Successful voice-over actors often have a background in acting (though it’s not necessary) and are able to do different characters or accents. Voice-over actors can find work narrating ebooks, online videos, or online ads. To get started, you will need a professional portfolio to share with potential clients. Voice-over acting also requires some initial investment. You’ll need to purchase a microphone and headphones, as well as voice recording and editing software.  


8. Become a virtual assistant

A virtual assistant is a remote worker who offers administrative support to different clients. Successful virtual assistants are organized, reliable, and tech-savvy. The exact job tasks you will do as a virtual assistant can vary greatly based on your skill set as well as what your client wants. Some services you might offer include: responding to emails, scheduling client meetings and appointments, transcribing documents, and coordinating travel or bookkeeping. If you already have administrative experience, this can make it easier to break into the industry, but it's not necessary. 


9. Test websites & apps

If you like being paid to take surveys, you might also enjoy earning money or rewards to test websites and apps. Instead of answering questions about specific products, you get to use websites and apps and provide your feedback. Similar to taking surveys, you aren’t going to earn enough to replace your full-time job. But it is a fun way to get paid for your perspective. If you’re interested, you can check out sites like UserTesting, UserPeek, and Userlytics. In addition to your computer, you will often need a microphone to participate.  


10. Sell used items

Is your garage or hallway closet overflowing with stuff? Maybe it’s time to part with some of your old coats, toys, or kitchen appliances. Doing so not only frees up space in your household. It can also  earn you extra money. With online sites like Facebook Marketplace, Nextdoor, and Craigslist, you can reach a wide audience of people perhaps interested in buying your unwanted items. It might not even be necessary to mail the stuff you sell. If you sign up on a local website, you can agree to meet the buyer in person.


11. Freelance writing

To become a freelance writer, you need to be a good writer, a strong researcher, and possess good organizational and time management skills. You don’t need a degree in journalism or English literature, though it doesn’t hurt. To start making money, you should have a portfolio with a few writing samples to share with potential clients. You can create a free writing portfolio on sites such as Contently and Muck Rack.  To find clients, you can use online job boards. Three options: Upwork, Fiverr, and ProBlogger. However, there’s a lot of competition on these sites and the pay is often low. Once you have some experience, you can start to pitch clients on your own and increase your rates accordingly. 


12. Dropshipping 

Dropshipping allows you to sell a product online without having to keep stock. Using a drop shipping app, your customers can buy products from your online store that then ship directly from your supplier to your customer. To make money, you charge a slightly higher fee than your supplier and keep the profit. Before diving into the world of dropshipping, make sure you carefully research the product you want to sell and the wholesaler from which you plan to buy. To stay competitive, compare prices set by other buyers to determine what you should charge. There are a number of fraud issues around dropshipping, so proceed with caution.


13. Print on Demand 

Print-on-demand (POD) lets you add your own designs to white-label products supplied by a third party on a per-order basis. Popular POD items include t-shirts, coffee mugs, tote bags, and socks. A benefit of POD is it eliminates the need to stock inventory, as everything is handled by the printing company. Many POD websites make it easy to set up your store and select products that you want to add your designs to. These companies will also print your designs and ship the products. To create your designs, you can use websites like Canva or you can hire someone else to create designs using sites like Fiverr or Upwork. To make money, you purchase your custom product for one price (let’s say $10), sell it for a markup ($22), and keep the profit.

Thursday, November 30, 2023

8 दिसंबर को तहलका मचाने आ रहा है ये सस्ता हैंडसेट, किलर होंगे फीचर्स

Infinix Smart 8 HD को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग Infinix Smart 7 HD के अपग्रेड के तौर पर की जाएगी, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. पुराने मॉडल में Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई थी. अब कंपनी ने अपकमिंग Infinix Smart 8 HD के डिजाइन का शोकेस कर दिया है. साथ ही कंपनी ने हैंडसेट के कुछ मेजर फीचर्स की भी जानकारी दे दी है. कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी बता दी है.

     एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए Infinix ने जानकारी दी है कि Infinix Smart 8 HD को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि फोन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा अपग्रेड्स के साथ उतारा जाएगा. बताया ये भी गया है कि ये एक बजट मॉडल होगा. हालांकि, इसकी कीमत नहीं बताई गई है

Wednesday, March 2, 2022

આયુષમાન કાર્ડ ધારકોને મળશે હવે લાભ

 

  • મોદી સરકારે આપ્યો સર્જરીનો વિકલ્પ
  • 5 લાખ સુધીની મર્યાદામાં કરાવી શકાશે સર્જરી


કેન્દ્ર સરકારે આયુષ્યમાન ભારત રાષ્ટ્રીય જન સ્વાસ્થ્ય વીમા યોજનાના લાભાર્થીઓને હવે સર્જરીનો વિકલ્પ આપ્યો છે,સર્જરી વિકલ્પ હેઠળ લાભાર્થીઓને 5 લાખની મર્યાદા સુધીની સહાય મળશે. આયુષ્યમાન ભારત યોજનાની ગવર્નિંગ પેનલે રાજ્યો અને કેન્દ્રશાસિત પ્રદેશોને પાંચ લાખ રૂપિયા સુધીના અનિશ્ચિત સર્જિકલ પેકેજ હેઠળ કેસ દાખલ કરવાની પ્રક્રિયાઓ નક્કી કરવાની અને મંજૂરી આપવાની સ્વતંત્રતા આપી છે.


હેલ્થ બેનિફિટ પેકેજનો લાભ લઈ શકશે 
આયુષ્યમાન ભારત યોજનાની ગવર્નિંગ પેનલે રાજ્યોને આરોગ્ય લાભ પેકેજની કિંમતો નક્કી કરવાની પણ મંજૂરી આપી છે.આ યોજના હેઠળ લાભાર્થીઓને તબીબી પ્રક્રિયાઓની સૂચિ આપવામાં આવી છે અને તેઓ તેમાંથી યોગ્ય પેકેજ પસંદ કરી શકે છે. આયુષ્યમાન ભારત કાર્યક્રમની શરૂઆત વર્ષ 2018માં પ્રધાનમંત્રી નરેન્દ્ર મોદીએ કરી હતી, જેનો ઉદ્દેશ કરોડો ભારતીયો, ખાસ કરીને એવા લોકોને સ્વાસ્થ્ય લાભ પ્રદાન કરવાનો છે, જેમને તબીબી સુવિધાઓ ઉપલબ્ધ નથી.


વિવિધ મેડિકલ પ્રક્રિયાઓને આવરી લેવાઈ 

નેશનલ હેલ્થ ઓથોરિટીનું કહેવું છે કે આયુષમાન કાર્ડ પ્રધાનમંત્રી જન આરોગ્ય યોજના હેઠળ મોટી સંખ્યામાં વિવિધ મેડિકલ પ્રક્રિયાઓને આવરી લેવામાં આવી છે, પરંતુ કેટલાક કિસ્સાઓમાં દર્દીઓએ સર્જરી અથવા સારવાર કરાવવી પડે છે જે હેલ્થ બેનિફિટ પેકેજ હેઠળ આવતી નથી. થાય છે. આવા કિસ્સાઓમાં, દર્દીઓ પોતાને અસ્પષ્ટ સર્જિકલ પ્રક્રિયા કેટેગરી હેઠળ નોંધણી કરાવી શકે છે.


સરકારે 1600 કરોડના ખર્ચે આયુષમાન કાર્ડ ડિઝિટલ મિશનને મંજૂરી આપી

કેન્દ્રીય કેબિનેટે 1600 કરોડ રુપિયાના ખર્ચે પાંચ વર્ષ સુધી આયુષમાન કાર્ડ ડિઝિટલ મિશનને મંજૂરી આપી દીધી છે.પ્રધાનમંત્રી મોદીની અધ્યક્ષતામાં મળેલી કેન્દ્રીય કેબિનેટની બેઠકમાં આ યોજનાને મંજૂરી આપવામાં આવી હતી. આ યોજનામાં પાંચ વર્ષ સુધી લોકોને સારી આરોગ્ય સુવિધા મળી તેવો તેનો હેતુ છે.આ યોજના લોન્ચ થયા બાદ લોકને ગુણવત્તાસભર સારી સેવાઓ મળી રહેશે. 

Monday, May 25, 2020

Best 3D Animation Apps for Android

Best 3D Animation Apps for Android


FilmoraPro

It is true that you can make animation on your phone, but editing 3D animation on desktop is necessary if you want to have more controls on animation video. Here we recommend using FilmoraPro.

You can use it to make 3D animation or 2D animation by adding keyframes, so the animation will be smooth and natural. You just need to build a white plane to easily start making animation.

Besides, color correction and audio mixer will raise up your animation video to a new level.

This best 3D animation app promises to give you “everything you need at your fingertips” and is one of the most efficient smartphone and tablet 3D animation editors on the market.

It's easyo export and share your work when it is finished, and the app is compatible with iPhones and iPads. You can create poses within moments and animate them immediately. Key features include the Full Body Inverse Kinematics Algorithm, importing of sound data and a HandEditor, Face Editor and SceneEditor.

You can also import your own photos and create characters that can lip-sync to voices. The app allows you to create vertical and horizontal videos.

Pros:

  • Customization is good to use
  • Easy to use and make your pose
  • Various emotions to use

Cons:

  • You can't download your own characters
  • Limited combination and they can't be mixed up

Toontastic 3d

This app allows you to draw, animate and narrate cartoons. Toontastic as a best 3D animation app can record your voice and animations and store your animations on your device. Many people are using the app to create photo albums, put together news reports, and create adventures and much more.


Maya for 3d animation

Maya is developed by Autodesk, Inc and can be used to produce interactive 3D applications such as visual effects, animated films, video games and more. 3D assets created in Maya have been seen in various films, TV series and games. Those seeking a reliable 3D modeling, animation, rendering and imaging solution should feel well catered-for by Maya.

Pros:

  • This 3D animation maker is easy to make
  • You can import your work to Maya

Cons:

  • Some bugs appear for many times

Animate It

Animate It! Comes with a host of useful features for the ambitious animators of today. The animation app allows you to create sketches and poses on your tablet and smartphone whenever inspiration strikes. It offers simple, intuitive controls, and you can perform various actions by finger touching, touching and dragging and more.

The app can even be used by children to create animations, though is also a favorite with students, games developers and professional animators. There are various skins available for your characters, as well as props and land creation facilities.

Pros:

  • You can select your characters easily
  • You can add user skins up to 10 png images

Cons:

  • No tutorial or instruction offers
  • Icons are vague

Anim8

If you’re looking for a tool that will let you gain a deeper understanding of 3D and character animation, Anim8 may well be the perfect solution.

You can use the app to pose five existing characters in a 3D environment, with the controls being highly intuitive and efficient. Many people are drawn to this app because of its simplicity.

The app has been designed by leading character animators, and you can start animating within just a few minutes once you have downloaded it. Full body animation is possible thanks to the advanced articulation on offer, and you can sketch out key poses with the drawing tool.

The onion skin feature will help you plan out poses and time in a precise manner, and you can easily upload your work to a plethora of online platforms, including Facebook, Twitter and YouTube. There are more than 30 points of articulation, and you can also import audio with ease.

Pros:

  • Easy to use interface in Anim8
  • You can sketch your key poses every time

Cons:

  • Sometimes you can share your 3D animation
  • Not all characters are free to use

Bot 3d aditor

This best 3D animation app promises to give you “everything you need at your fingertips” and is one of the most efficient smartphone and tablet 3D animation editors on the market.

It’s easy to export and share your work when it is finished, and the app is compatible with iPhones and iPads. You can create poses within moments and animate them immediately. Key features include the Full Body Inverse Kinematics Algorithm, importing of sound data and a HandEditor, Face Editor and SceneEditor.

You can also import your own photos and create characters that can lip-sync to voices. The app allows you to create vertical and horizontal videos.

Pros:

  • Customization is good to use
  • Easy to use and make your pose
  • Various emotions to use

Cons:

  • You can't download your own characters
  • Limited combination and they can't be mixed up

Conclusion

3D animation apps are ideal for those wishing to learn new skills and heighten their creativity. No matter what you’re looking for, we’re confident that you’ll find an app that meets your needs above. You can also use leading tools such as FilmoraPro to edit your video and add extra effects to add an extra touch of magic to your work. Why not get started right now?




Friday, May 22, 2020

Paise kaise kamaye?

पैसे कैसे कमाए?

इन तरीकों में से कुछ तरीको के बारे में पहले से भी जानते हो लेकिन कुछ बेहतरीन नए तरीके भी आपको जरूर मिलेंगे और आप उनसे अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

काम शुरू करने से पहले पैसा कमाने के गलत तरीको को जरूर समझ ले और अपना पैसा और समय बचाये।

यदि आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो मोबाइल से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को देखें।


Blogging

Blog बनाकर भी लोग, लाखों रुपये प्रत्येक महीने कमा रहे है कोई भी Blogging के द्वारा पैसे कमा सकता है।

यहां तक कि आप मेरे blog HTIPS को ही देख सकते है मैं भी इससे पैसे कमाता हूँ।

Blogging शुरू करने के लिए किसी भी तरह के तकनीकी ज्ञान या Coding की जरूरत नही है यदि आपको थोड़ा बहुत computer चलना आता है तो आप blogging के द्वारा पैसे कमा सकते है।

Blogging शुरू करने के लिए आपको निम्न steps follow करने होते है।

  • सबसे पहले Domain name और hosting खरीदकर Blog बनाना होता है। (आप Free में भी Blog बना सकते है).                                                                   
  • Blog बन जाने के बाद आपको blog पर नियमित रूप से SEO Friendly Post बनाकर Publish करनी होती है।    
  • Blog Post को Search Engine में Rank करके Blog Traffic Increase करना होता है।                                  
  • जब आपके blog पर Traffic आने लगता हौ तो Blog को Monetize करके आप अनेक तरीको से पैसे कमा सकते है।

Blogging शुरू करने की जानकारी विस्तार में समझने के लिए Blogging क्या है और Blogging कैसे शुरू करे Post को देखें।


Videography

यदि आप Videos बना सकते हैं जो लोगो को पसंद आएंगे। जैसे Comedy Videos, Teaching Videos, Dance Videos, Acting Videos, आदि।

तो आप Videos बनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

लोग Videos बनाकर Youtube, Unacademy और Dailymotion पर Videos Upload करके लाखों रुपये कमा रहे है।

Video बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करने होते है।

  • सबसे पहले पहले किसी एक Video platform का चुनाव करना होता है। आप Youtube, Unacademy और Dailymotion में से किसी भी platform का चुनाव कर सकते है। (Best: Youtube) .                                 
  • Platform का चुनाव करने के बाद उसपर एक account बनाना होता है जिसे हम channel भी कहते है जो बहुत आसान होता है।                                                          
  • उसके बाद videos बनाने होते है और edit करके videos को बेहतर बनाना होता है।                                   
  • Videos बनाने के बाद video को चुने हुए Video platform पर upload करना होता है।                              
  • अब video को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचने के लिए Facebook, twitter Google Plus और Whastapp पसर शेयर करना होता है।                            
  • जैसे ही आपके videos पर अच्छा traffic आने लगता है तो आपको videos को monetize करना होगा।            
  • Videos monetize करने के लिए आप Adsense, Affiliate marketing आदि का उपयोग कर सकते है।      
  • अब जितने अधिक लोग आपके videos को देखेंगे उतने अधिक पैसे आप कमा पाएंगे।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing में आपको किसी भी company के products को promote करना होता है।

यदि कोई भी व्यक्ति आपकी link से products कों खरीदता है तो आपको 15%-30% तक commission मिलता है

इसके लिए आप Trusted Company’s (जैसे ShareAsale, Amazonebay, Click bank आदि) के affiliate program के लिए signup करना होता है। क्योकि इन trusted Company के products कोई भी खरीद लेता है।

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होता है।

  • सबसे पहले Affiliate Products को Promote करने के लिए Platform का चुनाव करना होता है.                     
  • जिसमे आप Website, Blog, Email marketing, Facebook, Youtube आदि में से किसी भी platorm को चुन सकते है।                                                          
  • Platform चुनने के बाद किसी भी trusted कंपनी के affiliate programs के लिए Sginup करना होता हैं।    
  • Affiliate Products की affiliate links generate करके उसे चुने हुए platform के द्वारा लोगो तक पहुचाना होता है।

  • लोगो आपके द्वारा promote किये products पसन्द आएंगे तो वह उसे खरीदेंगे और उसका commission आपको affiliate account में मिलेगा।

Affiliate matketing जानकारी विस्तार में समझने के लिए Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े। 


Dropshipping

यह नाम से थोड़ा कठिन काम लगता है लेकिन बहुत आसान काम है।

इसमे आपको एक ecommerce websites के products को दूसरी ecommerce websites पर अधिक price में बेचना है।

मतलब आपको amazon से किसी products को की photos download करके ebay पर उस product को बेचना है।

जब आपको ebay से order मिलता है तो amaozn की website से वह products उस व्यक्ति के घर भेज देना है।

इसमे आपको कोई पैसा नही लगेगा न ही कोई risk है।


Share Market

Share Markting किसी भी तरह का कोई काम नही है यह एक व्यापार है।

इसमे आपको बड़ी बड़ी Companies के Share खरीदने होते है और जब उनकी Price बाद जाती है तो उन्हें बेचना होता है।

इसमे आपको लाभ के साथ साथ हानि होने के भी Chance रहते है क्योकि यदि आपने कोई Share खरीदा और उसका Price कम हो गया तो आपको हानि भी होती है।

  • सबसे पहले Demate Account खुलवाना होता है।          
  • उसके बाद आपको Share खरीदना और बेंचने सीखना होता है जो Demate Account खोलने वालो की Team आपको सिखा  देती है।                                                   
  • अब आपकी ऐसा Share खरीदना होता है जिसकी Price बढ़ने वाली हो।                                                               
  • जब Price बाद जाए तो Share को बेच देना होता है।

इस तरह आप Share Market से पैसे कमा सकते है।

Share Marketing को समझने के लिए Share Marketing शुरू कैसे करें पोस्ट को पढ़े। 


PPD Network

Pay Per Download के नाम से ही हम समझ सकते है कि यह प्रत्येक Download के पैसे देने वाले Network है।

PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते है।

  • सबसे पहले आपको PPD Networks की अच्छी Websites पर खाता बनाना होता है।                              
  • खाता बनाने के बाद Files (Softaware, Video, App, ETC.) को अपने खाते में Upload करना होता है।             
  • Files Upload करने के बाद File को Download करनें के लिए आपको एक Link मिलेगी।                                 
  • उस Link के द्वारा जो भी व्यक्ति उस File को Download करने के लिए Link Open करेगा तो उसको पहले एक विज्ञापन दिखेगा या एक Survey दिखेगी।        
  • वह व्यक्ति उस विज्ञापन को देखकर या survey को पूरा करने के बाद File को download कर पायेगा।                
  • उस विज्ञापन देखने और survey को पूरा करने के पैसे PPD networks हमे देते है।                                        
  • जिस PPD Network के खाते में आपने वह file Upload की होगी उस खाते में विज्ञापन देखने और Survey को पूरा करने के पैसे आ जायेंगे।

इस तरह आप software, Apps, Videos, इत्यादि को PPD Websites पर upload करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।


Email Marketing

बहुत से लोग कहते है कि Email Marketingअब खत्म हो गयी है लेकिन Survey से पता चला है कि Email Marketing अभी भी बहुत अच्छे से काम कर रही है।

Email Marketing से भी लोग अच्छा पैसा कमा रहे है।

आपको Email Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले 5000+ email address Collect करने होते है।

Email address Collect करने के बाद आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

  • Affiliate Makreting .                                                
  • Sale Digital Products .                                          
  • Promote Websites or Blog

E-mail marketing से पैसा कमाने के लिए आपको पहले email marketing को समझना होगा email marketing से पैसे कमाने की जानकारी के लिए जरूर देखे – Email Marketing से पैसे कैसें कमाए Post को पढ़े।



 Photography

यदि आपको लगता है आप अच्छी Photos निकालते है तो आप Photos के द्वारा भी पैसे कमा सकता है।

Photos को ऑनलाइन Sale करके पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते है।

  • सबसे पहले अच्छी Photos निकालनी होती है।               
  • Photos को बेहतर बनाने के लिए Edit करना होता है।       
  • Photos तैयार होने के बाद ऑनलाइन Photos बेंचने वाली Websites पर account बनाना होता है।              
  • Account बनाकर आप photos को websites पर upload करके ऑनलाइन बेंच सकते है।

ऑनलाइन photos बेचकर पैसे कमाने की कुछ Websites

  • imagesbazaar.com                                              
  • shutterstock.com                                                  
  • fotolia.com                                                           
  • istock.com                                                             
  • foap.com

ऑनलाइन photos बेंचकर पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए Photos बेंचकर पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।



 Facebook

Facebok एक बहुत बड़ा Social Network है जहाँ लोग विज्ञापन करके पैसा कमाते है। यदि आपके पास Website या Blog है तो आप Facebook Instant Article और Facebook Watch के द्वारा पैसे कमा सकते है।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के steps follow करने होते है।

  • सबसे पहले आपको एक facebook account बनाना होता है।                                                                        
  • Facebook account को login करके उसमें एक facebook Page बनाना होता है।                                 
  • Facebook page बनाने के बाद उसमें अधिक से अधिक like प्राप्त करने होंगे।

जितने ज्यादा लोग आपके facebook पेज को like करेंगे उतने ज्यादा पैसे आप facebook से कमा पाएंगे।

Facebook Page पर 5000+ Likes आ जाने के बाद आप निम्न तरीको को उपयोग करके facebook से पैसे कमा सकते है।


Website Designing

यदि आपको थोड़ा बहुत Computer चलाना आता है तो आप Website बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते है।

यदि आपको Website बनाना नही आता है तो आप Website कैसे बनाये post को पढ़कर आसानी से बिना किसी तकनीकी ज्ञान के Website बनाना सीख सकते हैं।

आज के समय मे सभी व्यापार ऑनलाइन होते जा रहे है ऐसे में सभी लोगो की website की जरूरत पड़ती हैं और वह 5000 रुपये से 20000 रुपये तक देने के लिए तैयार रहते है।

तो आप लोगो को उनकी जरूरत के अनुसार Websites बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

Website से पैसें कमाने के और भी तरीके है जिसको समझने के लिए Websie से पैसे कमाने के तरीकों की पोस्ट को पढ़े।


 Articles Writing

Websites और Blogs को बिना Articles के नही बनाया जा सकता है। और अनेक ऐसे Bloggers है जिनके पास Articles लिखने का Time नही होता है।

लेकिन वह Blogging करते है क्योकि यह उनकी Hobby होती है।

यहां तक कि इस Blog पर भी कुछ Articles दूसरे लोगो के है क्योंकि हमारी Team भी समय के आभाव की वजह से Articles नही लिख पाती है।

यदि आपको अच्छे articles लिखना आता है चाहे वह किसी भी Topic पर है तो आप अपने articles से लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते है।

नीचे कुछ websites दी गयी है जहाँ आप articles को online sale कर सकते है।

Articles लिखकर पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए Articles लिखकर पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।


 Domain Flipping

Domain Name, Website का Address होता है जैसे htips.in हमारे इस Blog का Domain Name है।

Filpping का मतलब खरीदना और बेचना होता है।

अतः Domain Flipping में आपको Domain Name को खरीदना और बेंचना होता है।

आपको नए Domain को किसी भी अच्छे Domain Registrar जैसे Godaddy, NameCheap, Bigrock आदि से कम Price में खरीद सकते है।

कुछ समय बाद आप Domain Auction में Domain को अधिक Price में बेंच सकते है।

लोग एक Rs 499 प्रतिमहीने वाले Domain Name को लाखों रूपये तक मे बेंचते और खरीदते है।

यह सबसे कम लागत का व्यापार है बस आपको Domain Name चुनना और उसकी Price को बढ़ाना सीखना होता है।

New Domain Name खरीदने की कुछ Websites निम्न है।

  • Godaddy
  • Bigrock
  • Namecheap
  • Hostsoch

Old Domain Name खरीदने की कुछ Auction Websites निम्न है।

  • Godaddy
  • Nameecheap
  • Flippa

 Website Flipping

मैं ऊपर आपको बता चुका हूँ कि website बनाना बहुत आसान है अतः आप आसानी से Websites बना सकता है।

Websites Flipping में आपको Websites को बनाकर बेंचना होता है।

जैसे सब नहीं जानते है कि Websites बनाने की लागत बहुत कम होती है आप 1000 रुपये में Domain name और Hosting खरीदकर 2 से 3 दिन में एक website आसानी से बना सकते है।

Websites को बनाने के बाद आप ऑनलाइन दूसरी websites जैसे Flippa पर अधिक price में आसानी से बेंच सकते है।


 Freelancing Job

Freelancing job का मतलब ऑनलाइन काम करना होता है।

आप ऑनलाइन Freelancing Websites पर account बनाकर ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है

Freelancing Websites पर निम्न प्रकार के काम उबलब्ध रहते है।


  • Designing
  • Writing
  • Translation
  • Application development
  • Website development
  • Rating Review etc.

इस तरह के काम को आप अपने Mobile और computer के द्वारा करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको Freelancing Websites पर खाता बनाकर काम खोजना होता हैं।

जैसे ही आपको काम मिल जाता है तो आप वभकाम करके पैसे कमा सकते है।

Top freelancing Websites



E-commerce Websites

जी हां इस e-commerce Websites जैसे – Amazon, Flipkart, Ebay, Shopclues आदि पर seller बनकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपके एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है।

आप अपने Market में जाकर कुछ अच्छी समान की photos निकाल लाये और price पता करले।

e-commerce websites पर seller account खोलकर उस समान को websites पर अधिक price में बेचने लगे।

जब आपके पास उस समान का order आये तो दुकानदार से वह समान खरीदकर e-commerce websites वालो को दे।

इस तरह आप एक e-commerce websites पर seller बनकर भी पैसे कमा सकते है।

Seller बनने के लिए Top e-commerce websites


  • Amazon
  • Flipcart
  • Shopclues
  • Sneapdeal
  • Myntra

 लघु उद्योग

लघु उद्योग से भी आप पैसा कमा सकते है इसमे कम से कम पैसे लगते है और अच्छा लाभ होता है यहां तक कि आप छोटे- छोटे व्यापार से अपनी लागत से दुगना फायदा भी कर पाते है।

लघु उद्योग बहुत प्रकार के होते है कुछ लघु उद्योग नींचे दिए गए है।

  • अगरबत्ती बनाकर दुकानदारों को बेचना।                           
  • कागज की कटोरी दुकानदारों को बनाकर बेचना।                
  • गले की मालाएं, हाँथ के bracelets बनाकर दुकानदारों को बेचना।                                                                  
  • आलू  चिप्स, बरी, पापड़ आदि बनाकर दुकानदारों को बेचना।

लघु उद्योग अनेक प्रकार है यदि आपको ऊपर दिए गए किसी भी लघु उद्योग की पूरी जानकारी चाहिए है तो आप comment में पूछे हम आपको शुरुआत से लेकर अंत तक कि पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।


 Reselling

इस काम मे आपको कोई भी सामान बनाना नही है इसमे आपको सिर्फ सामान को सस्ते दामों में खरीदना हैं और महंगे दामो में बेचना हैं।

यह भी बहुत लाभदायक काम है और इसमें ज्यादा परेशानी भी नही होती है।

लेकिन याद रहे यदि आप अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको समान दुकानदारों से खरीदकर दुकानदारों को ही बेचना है।

जैसे बाहर की थोक दुकान से समान खरीदकर, छोटे -2 गांव की दुकान में समान बेचना।


CPA Marketing

मैंने पैसे कमाने के अनेको तरीके उपयोग करे जिसमे अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए मैने पहले Adsense का उपयोग किया लेकिन बहुत कम CPC की वजह से मुझे यह ठीक नहीं लगता है।

फिर मैंने Affiliate marketing के द्वारा products को Promote किया लेकिन Conversion बहुत कम होने के कारन में अच्छा पैसा नहीं कमा पा रहा था फिर मेने CPA Marketing शुरू की जिससे पैसे कामना बहुत आसान है।

CPA Marketing का मतलब Cost per action marketing होता है जिसमे आपको किसी भी एक काम को चुनकर पूरा करना होता है और आपको उसके पैसे मिलते है।

अब काम अनेको तरीके के होते है जैसे कोई फ्रॉम भरना, किसी Trial के लिए Register करना या फिर कोई बस्तु या सर्विस को खरीदना आदि।

CPA Marketing शुरू करके पैसे कमाने के लिए अनेको Website उपलब्ध है जैसे : oDigger and OfferVault.com और Dr.cash आदि।

Dr.cash जैसी कुछ कंपनियां आज भी है जो वास्तव में भुगतान करती हैं। Dr.cash एक बड़ी CPA Affiliate Marketing होने के साथ-साथ बहुत अच्छी affiliate network कंपनी भी है, जो दुनिया भर में nutra offer प्रदान करती हैं।

Dr.cash कंपनी Cash on Delivery की सुविधा भी प्रदान करती है। आप Dr.cash का affiliate program join करके अपनी site पर advertising शुरू कर सकते हैं।


अतिरिक्त सलाह

यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों से पैसा कमाना चाहते है तो काम शुरू करने से पहले काम के एक बार काम के बारे में पूरी जानकारी समझ ले।

क्योकि पैसे कमाना मुश्किल काम नही है सभी कामो मे से कोई भी ककार्य करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन पैसा कमाने के लिए सही जानकारी, रुचि और मेहनत की जरूरत होती हैं।

आशा है कि यह पोस्ट पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आएगी और इसको पड़कर आप पैसे कमा पाएंगे।