GHAR BAITHE PAISE KAMANE KE 4 TARIKE
घर बैठे ऑनलाइन करनी है कमाई तो ये हैं 4 बेस्ट ऑप्शन
Earn Money Online : आप घर बैठे ही पैसा कमाना (Work From Home) शुरू शुरू करते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आज लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह सवाल हर किसी के मन में आता ही होगा। क्योकि आज के समय में कम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है जिसके वजह से आज की समय में पैसा कमाना मुश्किल हो रहा है.
लेकिन क्या ये सच है हमारे हिसाब से तो नहीं, क्योकि जैसे – जैसे कम्पटीशन बढ़ रहा है उसी तरह टेक्नोलॉजी भी बढ़ रही है। जिसके कारण अब लोग अब घर बैठे ही लाखों व करोड़ो रूपये कमा रहे है।
लेकिन क्या आप लोगो ने ये कभी सोचा की वो लोग घर बैठे कैसे पैसे कमाते है, हाला की काफी लोगो के मन में ये पहले से ही सवाल होगा की आखिर में हम घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है। इसका जबाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है क्योकि इस में हम आपको Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पुरे 5 तरीकों बताये है जिसके जरिये आप घर बैठे कमा सकते है लाखों रुपयें!
सभी को यह एक सपना होता है, कि काश हम घर पर रहकर ही कोई इनकम का स्रोत हो ताकि मैं कुछ घर का खर्च के साथ साथ अपना भी जरूरत पूरा हो जाए। तो यह एक सपना नहीं है, हकीकत में तब्दील हो गया है। आप आसानी से घर बैठे 2000 से 3000 पैसे कमा सकते हैं।
आज मैं इसी टॉपिक पर यानि Ghar Bhaithe Paise Kamane Ke Tarike के बारे में विस्तार से जानकारी आपको देंगे। पैसे कमाने के तरीका यह सब तरीका बिलकुल ऑथिंटिक हैं।
Blogging
content writing
Youtube
Video Editing
Blogging Se Online Paise Kaise Kamaye?
आजकल Blog लिखना आम बात हो गई है. अब आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके ब्लॉग लिख और शेयर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको होस्टिंग, थीम और डोमेन पर्चेज करना होगा. लेकिन जरूरी नहीं कि इसके लिए आप अपनी सेविंग्स उड़ा दें. बिना पैसा खर्च किए भी ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. (How to Earn Money at Home) इसके लिए सबसे पहले आप मीडियम पर लिखना शुरू करें, उसके बाद Medium Partner प्रोग्राम को मोनिटाइज करना शुरू करें. Blogger या WordPress पर फ्री में ब्लॉग लिख सकते हैं. जैसा ट्रैफिक होगा उसी हिसाब से ब्लॉगिंग में पैसा आना शुरू होगा. ऑनलाइन पैसा कमाने का ये बेहद आसान तरीका है.
दोस्तों ब्लॉगिंग करना आसान नहीं है यदि आप इसे सीख लेते हैं तो आप निश्चित ही घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगिंग से बहुत सारे लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं। जैसे आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और मैं घर बैठे लाखों रुपए कमा रहा हूं। जी हां, यही होता है ब्लॉगिंग घर बैठे आप कंटेंट राइटिंग फ्री ब्लॉगिंग वेबसाइट पर या पेड ब्लागिंग वेबसाइट बनाकर आप कंटेंट राइटिंग करेंगे तथा कुछ महीने बाद पैसे कमाने लगेंगे।
यदि आपको सीखना है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आप यूट्यूब पर 10-12 वीडियो देखकर आसानी से सीख लेंगे तथा आप इसे करना स्टार्ट कर देंगे जिससे दो से 3 महीने के बाद ही आप पैसे कमाने लगेंगे।
Content Writing है कमाई का जरिया
अगर आपको स्टोरी, खबर, कविता लिखने का शौक है को इस टेलेंट से आप लाखों कमा सकते हैं. इसके लिए आपकी भाषा, व्याकरण पर समझ होनी चाहिए. तभी आप Content Writing कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. (Freelance Work For Home) हिंदी हो या इंग्लिश दोनों भाषाओं में Freelance का काम ढूंढ़ सकते हैं.
फ्रेश और अच्छा कंटेंट लिखे, हां थोड़ा समय लेगा, लेकिन आपको फायदा देगा. इसके लिए Investment की भी कोई जरूरत नहीं है. मार्केट में आपको कई कंपनियां मिल जाएंगी जो कि ऑनलाइन फ्रीलांसर हायर करती हैं, जिन्हें आप सैंपल लेख भेजकर काम शुरू कर सकते हैं.
Video Editing से पैसे कैसे कमाए ?
Video Editing se Online Paise Kaise Kamaye दोस्तों वीडियो एडिटिंग की मांग मार्केट में काफी अधिक है यदि आप वीडियो एडिटिंग करना सीख लेते हैं तो भी आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि वीडियो एडिटिंग एक बहुत बड़ी कला है जिसको हर कोई नहीं कर सकता है यदि आप वीडियो editing सीख लेते हैं तो निश्चित ही घर बैठे दूसरे का वीडियो एडिट करके आप बढ़िया का पैसा कमा लेंगे वीडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे पहले आप काइन मास्टर फिल्मोड़ा कैनवा वीटा इनशॉट इन सभी एप्प पर वीडियो एडिटिंग करके सीख सकते हैं तथा दूसरे का वीडियो एडिट करके पैसे कमा सकते हैं।
YouTube Channel बनाकर पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों आप जितनी भी वीडियो youtube par देखते हैं वह वीडियो आप जैसे ही कोई इंसान उसे अपलोड करता है और उससे वह पैसा कमाता है और आप केवल उसे मनोरंजन करते हैं या कुछ सीखते हैं यही काम आप करके भी यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं (computer se online paise kaise kamaye)। जी हां यूट्यूब चैनल क्रिएट करना बहुत आसान है आप यूट्यूब पर ही यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं यह सीख कर चैनल बना सकते हैं तथा अपने मनपसंदीदा कंटेंट दूसरों के पास पहुंचा सकते हैं और उसे कंटेंट से आप पैसे कमा सकते हैं।
इन दिनों सबसे ज्यादा जो लोग कमाई कर रहे हैं, वो है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube. इसके माध्यम से लोग लाखों, अर्बो कमा रहे हैं. (Earn Money) यूट्यूब पर लोगों ने कई तरह से चैनल बना रखे हैं. जिन लोगों को फिटनेस का शौक है वो फिटनेस चैलन बनाता है, ऐसे ही कुकिंग, गेमिंग, टेक, डांसिंग, सिंगिंग, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट के तमाम ऐसे चेनल्स हैं, जिनसे आज लोग लाखों कमा रहे हैं.
ये इतना आसान नहीं है, लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं. आप भी अच्छा और फ्रेश कंटेंट ढूंढ़ कर यहां वीडियों बनाकर अपलोड करें. जो लोग घर बैठे हैं, वो इसी को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं.
जब कभी भी आप यूट्यूब पर वीडियो देखते होंगे तो आपको वीडियो ओपन करते समय एक विज्ञापन जरूर आता होगा उसी विज्ञापन के यूट्यूब हमें पैसा देता है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के 1 तरीके नहीं है अनेकों तरीके हैं, तो सबसे पहले हम यह जानते हैं कि आखिर में यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल का होना जरूरी है बिना चैनल के आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते हैं
0 Post a Comment:
Post a Comment